केकड़ी। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी द्वारा प्रकाशित वैष्णव समाज निर्देशिका 2022 का विमोचन गुरुवार को कस्बे के सरसड़ी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में बजरंगदास वैष्णव सांकरिया के मुख्य आतिथ्य तथा भैरुदास चित्रानागा व जगदीशदास राधावल्लभी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने की।

कार्यक्रम का प्रारम्भ आगन्तुक अतिथियों द्वारा रामानन्दाचार्यजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माला पहनाकर किया गया। संचालन महासभा के सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने किया।

समारोह में वैष्णव समाज निर्देशिका के सफल प्रकाशन में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले संजय वैष्णव, अनिल वैष्णव नासिरदा, रामजस तिरुपति एवं नारायणलाल वैष्णव कंवरपुरा को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शंकरलाल पेंटर, महावीर वैष्णव तसवारिया, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला व श्रीराम वैष्णव ने रामानन्दाचार्यजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, जिसमें उनके प्रधान शिष्यों, ग्रंथ रचनाएं तथा शिष्य परम्परा आदि की जानकारी दी गई।

इस दौरान समाज के विष्णुप्रसाद वैष्णव तसवारिया, कैलाशचन्द्र वैष्णव, नटवरदास वैष्णव व रमेश वैष्णव ने भजनों की प्रस्तुतियों से सभी को भाव विभोर कर दिया। साथ ही परमेश्वर टीलावत, गणेश वैष्णव, गोविन्द वैष्णव व अमित वैष्णव ने भी हनुमान चालीसा की शानदार प्रस्तुति दी।

इस दौरान भंवरलाल वैष्णव सलारी, हनुमान वैष्णव, महावीर वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव, श्याम वैष्णव, महेश वैष्णव, स्नेहल वैष्णव, तेजमल वैष्णव व आशीष वैष्णव सहित अन्य कई समाज बंधु उपस्थित थे।

By admin

One thought on ““वैष्णव समाज निर्देशिका” का किया विमोचन ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page