भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति जो की राज्याध्यक्ष भी कहलाता है जिनका निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है,जिसमें संसद के दोनों सदनों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।
देश के पहले राष्ट्रपति के निर्वाचन 1952 (डॉ राजेंद्र प्रसाद) से लेकर वर्तमान (2024) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक देश के इस सर्वोच्च पद पर अब तक कितनी महिलाओं ने इस पद को सुशोभित किया है,पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार कौन थी, पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ? उसी प्रकार अक्सर सवाल किया जाता रहा है कि अब तक कितने मुस्लिम राष्ट्रपति हुए हैं।
आपको बता दे की पिछले 72 वर्षो में तीन व्यक्तियों ने राष्ट्रपति और 2 व्यक्तियों ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया है।
- पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन –
डॉ जाकिर हुसैन देश के पहले निर्वाचित मुस्लिम राष्ट्रपति हैं जिन्होंने 13 मई 1967 से 03 मई 1969 तक कुल 01 वर्ष 11 माह तथा 20 दिन इस पद पर कार्य किया। कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही 72 वर्ष की आयु में इनकी मृत्यु हो गई। डॉ जाकिर हुसैन पहले ऐसे पहले राष्ट्रपति है जिनकी पद पर रहते मृत्यु हो गई हो।
राष्ट्रपति के चौथे चुनाव में अब तक के सबसे अधिक 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुबाराव को पराजित किया था। ज्ञात हो कि इन्होंने 471244 मत और इनके निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी सुब्बाराव ने 363971 मत प्राप्त हुए इस प्रकार डॉ जाकिर हुसैन 107273 मतों से विजय रहे। ध्यातव्य: इस समय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी थी।
ध्यातव्य: डॉ जाकिर हुसैन व्यक्तिक रूप से 5 वे और राष्ट्रपति पद क्रम के रूप में 6 वे राष्ट्रपति है।
ध्यातव्य : डॉ जाकिर हुसैन पहले राष्ट्रपति है जिनकी पद पर रहते मृत्यु हुई और जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया।
ध्यातव्य : डॉ जाकिर हुसैन ऐसे निर्वाचित राष्ट्रपति है जिनका कार्यकाल सबसे कम अवधि का रहा तथा जिन्होंने किसी भी प्रधानमंत्री को नियुक्त नहीं किया और नहीं शपथ दिलवाई।
ध्यातव्य : कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में : उपराष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान इन्होंने (1965) कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था जब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन अपनी आंखों के इलाज के लिए यूनाइटेड किंगडम चले गए थे।
ध्यातव्य: उपराष्ट्रपति के रूप में : डॉ जाकिर हुसैन ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले उपराष्ट्रपति (1952 से1962) के रूप में कार्य किया।
ध्यातव्य: राज्यपाल के रूप में : डॉ जाकिर हुसैन राष्ट्रपति बनने से पूर्व बिहार के राज्यपाल (6 जुलाई 1957 से 11 मई 1962) के रूप में भी रहे (इस समय बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में श्री कृष्ण सिन्हा एवं दीप नारायण सिंह थे)।
बिहार के राज्यपाल बनाए जाने से पहले डॉक्टर जाकिर हुसैन 3 अप्रैल 1952 से लेकर 6 जुलाई 1957 तक राज्यसभा में मनोंनित सदस्य थे। ये अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी रहे।
मोहम्मद हिदायतुल्लाह (कार्यवाहक राष्ट्रपति)
देश के दूसरे मुस्लिम कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं जिन्होंने 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कुल 01 माह 4 दिन इस पद पर कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था ध्यान दे कि हिदायतुल्लाह दूसरे कार्यवाहक मुस्लिम राष्ट्रपति है ।इनसे पहले डॉ जाकिर हुसैन पहले मुस्लिम कार्यवाहक राष्ट्रपति है जिन्होंने राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के यूनाइटेड किंगडम जाने से रिक्त हुए पद पर कार्य किया था।
ध्यातव्य: राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद उपराष्ट्रपति वी वी गिरी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था लेकिन उन्होंने उप राष्ट्रपति पद से त्याग पत्र देने के कारण मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था।
ध्यातव्य: मोहम्मद हिदायतुल्लाह पहले इसे मुख्य न्यायाधीश है जिन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। बाद में 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक पूरे 5 वर्षो तक उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था।
- दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति फखरूदीन अली अहमद
देश के दूसरे मुस्लिम निर्वाचित राष्ट्रपति हैं जिन्होंने 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक कुल 02 वर्ष 5 माह और 18 दिन तक इस पद पर कार्य किया था । ध्यान दे कि पद पर रहते ही इनकी मृत्यु हो गई जिसके चलते इनका कार्यकाल पूरा नहीं हो पाया। ये दूसरे ऐसे राष्ट्रपति है जिनकी पद पर रहते मृत्यु हो गई।
ध्यातव्य : ध्यातव्य: फखरूदीन अली व्यक्तिक रूप से 05 वे और राष्ट्रपति पद क्रम के रूप में 6 वे राष्ट्रपति है।
ध्यातव्य: फखरुद्दीन अली अहमद के कार्यकाल के दौरान ही देश में पहली बार आंतरिक अशांति के नाम आपात काल घोषित किया गया था।
ध्यातव्य: फखरुद्दीन अली अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी त्रिदिब चौधरी को हरा कर विजय प्राप्ति थी।इस चुनाव में चौधरी ने 189196 मत और फखारूदीन अली ने 765587 मत प्राप्त किए थे।
ध्यातव्य : राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले अली इंदिरा गांधी के काल में सिंचाई और बिजली मंत्री(29 जनवरी 1966 से 13 नवम्बर 1966),शिक्षा मंत्री (13 नवम्बर 1966 से 12 मार्च 1967), औद्योगिक मंत्री, आंतरिक व्यापार और कंपनी मंत्री(13 मार्च 1967 से 27 जून 1970) और खाद्य और आपूर्ति मंत्री (27 जून1970 से 3 जुलाई 1974) रहे।
- तीसरे मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ.ए पी जे अब्दुल कलाम
देश के तीसरे मुस्लिम निर्वाचित राष्ट्रपति हैं जिन्होंने 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक कुल 05 वर्ष तक इस पद पर कार्य किया था ।
ध्यान दे कि यह पहले मुस्लिम राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है और ये पहले गैर राजनीतिज्ञ राष्ट्रपति भी है।
ध्यातव्य: डॉ.ए पी जे अब्दुल कलाम ने अपने प्रतिद्वंदी श्रीमती लक्ष्मी सहगल को हरा कर विजय प्राप्ति थी।इस चुनाव में श्रीमती सहगल ने 107366 मत और डॉ अब्दुल कलाम ने 922884 मत प्राप्त किए थे।
ध्यातव्य: डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपतित्व काल में देश के प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेय और डॉ मनमोहन सिंह थे।
ध्यातव्य: डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम व्यक्तिक रूप से 11 वे और राष्ट्रपति पद क्रम के रूप में 12 वे राष्ट्रपति है।