राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर  द्वारा 18 मई 2022 को जारी विज्ञापन के तहत संस्कृत शिक्षा विभाग में 06 विभिन्न विषयों के द्वितीय श्रेणी के शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ज्ञात हो कि अलग-अलग विषयों के कुल 417 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। 
इच्छुक अभ्यर्थी 23 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जून 2022 रात 12 बजे तक रखी गई है । समय को ध्यान में रखते हुए इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पूर्व ही आवेदन करना सुनिश्चित कर लें ताकि किसी प्रकार की समस्या न आए और समय रहते हो आवेदन कर सकें।

  • विज्ञापित पद का विषयानुसार विवरण-


आयोग द्वारा 06 विषयों की कुल 417 पद विज्ञापित किए गए हैं जिनका वर्णन निम्न प्रकार से है-
1.संस्कृत 91 पद
2. हिंदी 56 पद
3. अंग्रेजी 21 पद
4. सामाजिक विज्ञान 120 पद
5. गणित 47 पद
6. विज्ञान 82 पद

  • कैसे करे आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी ईमित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए दो तरीके हैं। आप आवेदन के लिये आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in/  पर apply online link को क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं या आवेदक अपनी SSO ID  से Portal https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर लॉगिन करके citizen app (G2C) में जाकर Recruitment पोर्टल का चयन कर वन टाइम Registration (OTR) कर सकते हैं। आवेदक को अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा।

योग्यतासंस्कृत विषय के लिये –शास्त्री और और संकट परीक्षा के साथ और शिक्षा शास्त्री डिग्री या शिक्षा में डिप्लोमा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त हो।


हिंदी,अंग्रेजी,व गणित विषय के लिये-वैकल्पिक विषय के रूप में संबंधित विषय के साथ स्नातक और समकक्ष परीक्षा और राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।


विज्ञान विषय के लिये- वैकल्पिक विषय के रूप में निम्नलिखित में से कम से कम दो विषय के साथ स्नातक और समकक्ष परीक्षा, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान,माइक्रोबायोलॉजी, माइक्रो टेक्नोलॉजी, व माइक्रो केस्ट्री, और शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त 


सामाजिक विज्ञान विषय के लिये-स्नातक और उसके समकक्ष परीक्षा साथ में निम्न में से कोई दो विषय इतिहास, भूगोल,इकोनॉमिक्स, पॉलीटिकल साइंस, सोशलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, मनोविज्ञान  के साथ शिक्षा में डिग्री जो नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से मान्यता प्राप्त हो।

  • आयु और आयु में छूट


दिनांक 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। विज्ञापित पदों के अनुरूप दर्शाए गए आरक्षित पदों हेतु विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट के प्रावधान किए गए हैं ।
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों के लिए 5 वर्ष 
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 10 वर्ष
सामान्य (अनारक्षित )वर्ग की महिलाओं के लिए 5 वर्ष ।
विधवा एवं परित्यक्ता महिला के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं

ध्यातव्य-आयोग द्वारा वर्ष 2018 में विज्ञापित किए गए पदों के तहत आयु की गणना का आधार 1 जुलाई 2018 रखा गया था। उसके पश्चात इन पदों के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है । ऐसेआवेदक जो दिनांक 1 जुलाई 2022 को अधिक आयु के होते हैं उन्हें कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23/9/ 2008 के प्रावधान अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी। अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की बेबसाइट पर  क्लिक कर सकते है https://rpsc.rajasthan.gov.in/

  • श्रेणीनुसार फीस का निर्धारण 


आवेदन के लिए आरक्षित वर्गों और श्रेणीनुसार अलग-अलग फीस का निर्धारण किया गया है।
सामान्य श्रेणी/राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹ 350 हैं।


राजस्थान के नॉन क्रिमिलेयर श्रेणी के OBC/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए ₹250 


निशक्तजन, SC,ST तथा जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार से कम है, के लिए परीक्षा शुल्क ₹150


निशक्तजन, SC,ST तथा जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार से कम है, के लिए परीक्षा शुल्क ₹150


TSP क्षेत्र के SC/ST एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों कें सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवार के लिए ₹150 ,


अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की बेबसाइट पर  क्लिक कर सकते है  https://rpsc.rajasthan.gov.in/

  • आवेदन करने की तारीख और अंतिम तारीख


इच्छुक अभ्यर्थी 23 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अंतिम तारीख 21 जून 2022  रात 12 बजे तक रखी गई है ।

  • आवेदनमें त्रुटि सुधार व उसकी प्रक्रिया

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम तारीख के पश्चात 10 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क ₹500 लेकर ऑनलाइन संशोधन आयोग की  https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध दिशा निर्देशों के तहत कर सकता है ।इसके पश्चात किसी प्रकार का संशोधन या परिवर्तित स्वीकार नहीं किया जाएगा।

  • पाठ्यक्रम व स्किम
  • अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की बेबसाइट पर  क्लिक कर सकते है https://rpsc.rajasthan.gov.in/
  • अधिक जानकारी व सम्पर्क

किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती से संबंधित विस्तृत एवं सही जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष में यक्तिगत  रूप से सम्पर्क कर सकते हैं या फिर दूरभाष 0145 – 2635212 एवं 0145 – 2635200 पर बातचीत कर सकते हैं या आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page