आगामी सत्र 2022-023 के लिए राजस्थान सरकार के  राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अनुमोदन के आधार पर डीपीएड (शारीरिक शिक्षा ) में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु राज्य के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर और रीजनल टीटी कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए कुल 100 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

  • विज्ञापित कुल पदों की संख्या

विज्ञप्ति के अनुसार महाविद्यालय जोधपुर में 50 सीटों एवं रीजनल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज प्रतापगढ़ में  50 सीटों पर प्रवेश हेतु प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

  • शैक्षणिक  योग्यता


बीपीएड पाठ्यक्रम में आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी10+2 पास साथ ही विद्यालय की जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया हो ।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत अंकों में से अधिकतम अंक 20 सेकेंडरी एवं 20 अंक सीनियर सेकेंडरी माने जाएंगे।
पूरक परीक्षा में जो अंक प्राप्त किए जाते हैं उन्हें न मानकर मात्र उत्तीण संबंधी विषय विषयों में न्यूनतम अंक एवं परीक्षा के अन्य विषयों को जोड़कर प्रतिशत पर्यंत अंक दिए जाएंगे।
श्रेणी सुधार हेतु छात्र छात्राओं के द्वारा जिस परीक्षा में कुल अधिकतम अंक प्राप्त किया जाता है उन्हें मानकर ही वरीयता सूची बनाई जाएOगी अंक सुधार एवं प्राप्त अंकों की बढ़त बनाने में आधार नहीं लिया जाएगा।

  • शारीरिक योग्यता 


D. P..ed में प्रवेश के लिए प्रवेश आशार्थी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो एवं उन्हें शारीरिक क्रियाओं को करने की क्षमता, खेलों को खेलने में शारीरिक अयोग्यता, विकलांगता, गूंगापन, अंधापन एवं नितांत बहरापन नहीं होना चाहिए । महिला प्रवेशआशार्थी शारीरिक क्षमता परीक्षण एवं सत्रपर्यंत प्रशिक्षण के दौरान गर्भावस्था में नहीं होनी चाहिए। उक्त योग्यताओं पर प्रवेशार्थी प्रवेश हेतु पात्र नहीं माना जाएगा तथा प्रशिक्षण के दौरान अयोग्यताएं होने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

  • न्यूनतम ऒर अधिकतम आयु  व आयु में छूट 


डी पी एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए 23 वर्ष ।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग,विशेष पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से पिछड़े स्वर्ण एवं महिला आवेदनकर्ता को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस प्रकार अधिकतम आयु 28 वर्ष है।

  • आवेदन करने की अंतिम दिनांक


ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.gpecjodhpur.in/ पर 6 जून 2022 से 20 जून 2022 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक किए जा सकेंगे .।

  • ऑनलाइन आवेदन प्रति जमा कराने की दिनांक


ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी/प्रिंट कॉपी आवेदन में दस्तावेज एवं कुल रूपए 250/- का मूल बैंक चालान सहित दिनांक 30/6/ 2022 को शाम 5:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या फिर डाक द्वारा स्थानीय महाविद्यालय में जमा  किए जा सकेंगे । 

  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए शपथ पत्र

ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में व्यक्तिगत या डाक से जमा कराने समय उन्हें एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा जिस का प्रारूप निम्न प्रकार से है

  • अधिक जानकारी  के लिये संपर्क

प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.gpecjodhpur.in/ पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.gpecjodhpur.in/ का अवलोकन करते रहे।

2 thoughts on “शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण डीपीएड़/D.P.ED पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विज्ञापन हुआ जारी। प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू ,शीघ्र करे आवेदन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page