भारतीय पुनर्वास परिषद ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर स्पेशल बीएसटीसी/Special BSTC 2022 का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी कर दिया गया है। पूरे भारत में 717 प्रशिक्षण संस्थान में 19000 पदों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, इनमें से राजस्थान में 53 प्रशिक्षण संस्थान है।

क्या होती है स्पेशल बीएसटीसी/Special BSTC ;-
स्पेशल बीएसटीसी/Special BSTC विशेष आवश्यकता वाले बच्चों / चाइल्ड विद स्पेशल नीड को पढ़ाने के लिए दो वर्षीय कोर्स होता है। प्रति वर्ष स्पेशल बीएसटीसी का परीक्षा का आयोजन भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा किया जाता है ।
स्पेशल बीएसटीसी /Special BSTC के लिए पूरे भारत में 717 प्रशिक्षण संस्थान के लिये जिनमे राजस्थान में 53 बीएसटीसी कॉलेज /शिक्षण संस्थान कुल सीटों की बात है तो भारत में इनकी संख्या 19000 है इन सीटो पर प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा की जाएगी।
आवेदन करने की तिथि क्या है ?
विशेष /स्पेशल बीएसटीसी/ Special BSTC 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2022 से 21 जुलाई 2022 तक भरे जा सकते हैं। अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करते हो इस समय रहते आप आप दिन प्रक्रिया पूरी कर ले। इसके लिए अपने दस्तावेजों, फोटो, सिग्नेचर के साथ आप ईमित्र कियोस्क पर जाकर संपर्क करें।


कब होगी प्रवेश परीक्षा /Entrance exam
विशेष /स्पेशल बीएसटीसी/Special BSTC 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को होगा। ज्ञात हो कि विशेष / स्पेशल बीएसटीसी/Special BSTC में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आयु सीमा क्या होगी /Age Limit
विशेष /स्पेशल बीएसटीसी,Special BSTC 2022 में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है ।
शैक्षणिक योग्यता/ Qualifications
विशेष /स्पेशल बीएसटीसी/Special BSTC के लिए शैक्षणिक योग्यता में विकलांगता पुनर्वास पाठ्यक्रम (डीएचएलएस, डीपीओ, डीआरटी व डी.एच.ए.आर.ई.एम.टी,पीसीएम/पीसीबी के साथ 10+2 या किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ शिक्षा।
सांकेतिक भाषा (DTISL कोर्स): बधिर उम्मीदवारों के लिए, किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10 + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा व विकलांगता प्रमाण पत्र (बधिर) आईएसएल में कुशल ग्रहणशील और उत्पादक कौशल 10+2 स्तर की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं इस परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करें अन्यथा उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। हालांकि, डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10+2 स्तर पर अंकों की छूट संबंधित केंद्र/संघ राज्य क्षेत्र, राज्य सरकार की नीति के अनुसार लागू होगी।
क्या होगी आवेदन करने की फीस / fees
विशेष /स्पेशल बीएसटीसी/ Special BSTC के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस सामान्य वर्ग के लिए ₹500 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य आरक्षित वर्गों के लिए ₹400 रु है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।
प्रवेश पत्र/Admit Card कब होगा जारी
संबंधित विभाग द्वारा 25 जुलाई 2022 को ऑफिशल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र/admit card जारी कर दिए जाएंगे। स्पेशल बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा तथा 10 अगस्त से 20 अगस्त 2022 तक प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन जरूर करते रहें।