राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत देने वाली खबर है की राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज दिनांक 13/03/2022 को RAS मुख्य परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र (admit card ) जारी कर दिए गए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार आर ए एस(RAS) कि यह परीक्षा 20 व 21 मार्च 2022 को राजस्थान के सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी । ज्ञात हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के आयोजन के लिए संभाग मुख्यालय पर 112 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इससे पूर्व भी मुख्य परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन परीक्षार्थियों के विरोध के कारण परीक्षा की तिथि में बदलाव करना पड़ा है।

  • दिनांक और समय 


RAS(आर ए एस) की मुख्य परीक्षा 20 व 21मई 2022 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:00 से 12:00 बजे एवं दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी।

  • कोरोना संक्रमित को पहले ही सूचना देनी होगी,

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है इसके अनुसार अगर कोई अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित है तो वह कोरोना/पॉजिटिव संक्रमित होने की सूचना आयोग को 19 मार्च 2022 को शाम 4 बजे से पहले ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर दे और इसके पश्चात लोक सेवा आयोग के संपर्क नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी ताकि कोरोना पॉजिटिव के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की जा सके । 

  • एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी SSO ID पर login करके citizen app को सेलेक्ट करके कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड(admit card)  लिंक पर जाकर भी admit card डाउनलोड किया जा सकता हैं ।जिसके दोनों  लिंक नीचे दिए जा रहे है।

ध्यातव्य- परीक्षार्थी किस बात पर विशेष का ध्यान दें कि मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा 

SSO ID-LINK यहां क्लिक करे

https://sso.rajasthan.gov.in/signin

RPSC- LINK यहां क्लिक करें

https://rpsc.rajasthan.gov.in/admitcardnew?Pie=RAS_MAINS_2021

अधिक जानकारी एवं विस्तृत जानकारी के लिए आयोग के website पर click करे। आयोग की वेबसाइट…।

https://rpsc.rajasthan.gov.in

By admin

One thought on “RAS मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र (ADMIT CARD) जारी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Exam 20 व 21 मार्च 2022 को।”
  1. My friend and I were just arguing about the topic you referred to in your blog post and apparently, I win the discussion! Thank you for clearing it out.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page