महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा प्रायोजित 36 वी अंतर महाविद्यालय कबड्डी (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता 2023 का समापन आज समारोहपूर्वक हुआ।यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुई थी जिसमें 34 महाविद्यालय की टीमों ने पंजीकरण कराया और करीब 400 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया।

समापन समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ऑब्जर्वर डॉ दिनेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिताएं अपनी जगह है लेकिन यह प्रतियोगिताएं हमें जीवन को एक नई दिशा देती है हमें नई सीख देकर जाती है। उन्होंने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है की किसी आयोजन में 34 टीमों ने भाग लिया है।

महाविधालय के मार्गदर्शक डॉ आदित्य उदयवाल ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने मे खिलाड़ियों और खेल कोच,ऑफिशल्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है खेल कोच और ऑफिशल्स और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया जिनके योगदान और प्रयासों के बिना इस आयोजन को सफल बनाया जाना संभव नहीं था।

शारिरिक शिक्षक भाग चन्द जाट ने बताया कि प्रतियोगिताएं अधिक होने के कारण हमें ‘ डे नाइट ‘ मैच करवाने पड़े जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।

आयोजन के दूसरे दिन पहला सेमीफाइनल मैच राजीव गांधी बालिका महाविद्यालय टोडा और राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के बीच हुआ जिसमें राजीव गांधी बालिका महाविद्यालय विजेता रहा तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच दयानंद कॉलेज अजमेर और वीर तेजा बालिका महाविद्यालय मूंडवा के बीच हुआ जिसमें दयानंद कॉलेज की जीत हुई ।

फाइनल मैच राजीव गांधी बालिका महाविद्यालय टोडारायसिंह और दयानन्द कॉलेज अजमेर के बीच हुआ जिसमें डी ए वी कॉलेज अजमेर की टीम विजेता और राजीव गांधी बालिका कॉलेज टोडा रायसिंह उपविजेता रही।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जांगिड़ ने इस आयोजन पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अतिथियों का आभार व्यस्क किया।

One thought on “36 वी अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) का हुआ समापन, रोमांचक मुकाबले के बाद डी ए वी कॉलेज अजमेर ने खिताब किया अपने नाम।”
  1. Wow! This can be one particular of the most helpful blogs We’ve ever arrive across on this subject. Actually Fantastic. I’m also an expert in this topic so I can understand your hard work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page