राजस्थान के युवा नेता जो वर्तमान में राजस्थान विधान सभा के सबसे कम उम्र के विधायक व राजस्थान की राजनीति में अपनी एक पहचान बनाई है और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक का चुनाव जीत कर और लोक सभा चुनाव 2024 में निर्दलय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर बड़ी पार्टियों को सोचने को मजबूर कर दिया। इनके राजनीतिक जीवन के अतिरिक्त जानते है उनके परिवार के बारे में।
माता पिता: रविंद्र सिंह भाटी का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक छोटे से दुदोडा/दुधोदा गांव में 30 जनवरी 1998 को एक राजपूत परिवार में हुआ था।
शिक्षक पिता: इनके पिता का नाम ठाकुर शैतान सिंह भाटी है जो शारीरिक शिक्षक है और माता का नाम अशोक कंवर है जो मूलतः जालोर से है।
विवाह/पत्नी : रविंद्र सिंह भाटी का विवाह 24 सितंबर 2019 को धर्मेस्टा कंवर(जालोर) से हुआ, इनके दो पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी और देवराज सिंह भाटी है ।
यह भी जाने…..
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा कौन है ? इनके जीवन का संघर्ष और सामाजिक और राजनीतिक सफर – डॉ ज्ञानचन्द जाँगिड़ – https://go.shr.lc/48BWQcD