राजस्थान के राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र ने राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश (41वे) को 30 मई 2023 को राजभवन में आयोजित एक समारोह में नए मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है… ज्ञात हो कि 19 अप्रैल 2023 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के द्वारा पंजाब एवं हरियाणा के वरिष्ठ न्यायाधीश को राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश(41वे) के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की गई थी।
- मई 26 को नियुक्ति के आदेश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के द्वारा की गई सिफारिश को राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू ने 26 मई 2023 को स्वीकार करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए थे और कानून मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश रहे
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति से पूर्व जस्टिस अगस्टाइन जॉर्ज मसीह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। जस्टिस अगस्टाइन जॉर्ज मसीह ने जस्टिस मिथल राजस्थान उच्च न्यायालय के 40वें मुख्य न्यायाधीश का स्थान लिया है पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं एम एम श्रीवास्तव थे।
- जीवन परिचय
ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह का जन्म 12 मार्च 1963 को रोपड़ (पंजाब ) में हुआ था। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल हिमाचल प्रदेश से किया और सैफुद्दीन ताहिर हाई स्कूल अलीगढ़ से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक (ओनर्स) करने के बाद उन्होंने एलएलबी/कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वहीं 1987 में उन्होंने वकालत शुरू की थी।
*अधिवक्ता के रूप में
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से विधि स्नातक पूरी करने के बाद 6 जून 1987 से अपनी वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी और सर्वोच्च न्यायालय, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय,दिल्ली उच्च न्यायालय,मद्रास, मुंबई, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में इन्होंने प्रैक्टिस की।
ध्यातव्य:अतिरिक्त महाधिवक्ता :सरकार द्वारा उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता भी नियुक्त किया था ।
- न्यायाधीश के रूप में
अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के बाद इसके अतिरिक्त 10 जुलाई 2008 को उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था जिन्हें 14 जनवरी 2011 को जस्टिस मसीह को इस पद पर स्थाई कर दिया गया था और अब इन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। ज्ञात हो कि पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय से मुख्य न्यायाधीश बनने वाले यह पहला व्यक्ति हैं।
I Ьelieve eveгything said mаde a gгeat deal οf sense.
But, think on tһis, suppose yоu addeԁ a little infоrmation? І ain’t saying your content is not solid, however suppose yoᥙ added s᧐mething thqt makeѕ people
wɑnt more? I mean राजस्थान उच्च
न्यायालय के वर्तमान
(41वें) मुख्य न्यायाधीश कौन है
? राज्यपाल ने दिलाई शपथ
– डॉ ज्ञानचन्द जाँगिड़ is a little vanilla.
You oght tߋ glance ɑt Yahoo’s front page andd note һow thеy cгeate
polst headlines to grab viewers tο open the links. You mіght ttry
adding а video or a related picture orr two to grab readers іnterested aƅout what you’ve got to ѕay.
In my opinion, it ԝould mаke y᧐ur blog ɑ little livelier.
My web-site; backlink judi