REET (रीट ) 2021 में पेपर लीक के बारे में उठे विवाद के बाद राजस्थान सरकार के द्वारा बजट 2022-23 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा किए दो चरणों मे किये जाने की घोषणा की इसी घोषणा की थी । इसी घोषणा के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा अध्यापक भर्ती लेवल 1 और लेवल 2 पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम विवरण (सिलेबस) जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री श्री बी ड़ी कल्ला ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कि जानकारी शेयर की है । शिक्षा मंत्री ने सूचना साझा करने के साथ ही छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उक्त जारी पाठ्यक्रम के अनुसार छात्र तैयारी करें एवं सफलता हासिल करें।–मेरी शुभकामनाएं।

तृतीय अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम का विवरण निम्न प्रकार से है ।

ध्यातव्य

(1) परीक्षा 300 अंकों की होगी।
(2) परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
(3) प्रश्नपत्र की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।
(4) प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे तथा समस्त पसंद बहुविकल्पी होंगे।
(5) उत्तरो के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा।
(6) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुछ विशिष्ट प्रश्न के लिए विशेष अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

स्पष्टीकरण– उत्तर से अशुद्ध उत्तर या एक से अधिक उत्तर अभिप्रेत हैं।

  • प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम विवरण और विस्तार

परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर किया जाएगा और अभ्यार्थियों को समय के भीतर ऐसी रीती से जो आयोग उचित समझे सूचित किया जाएगा प्रश्न पत्र में सम्मिलित विषय अंक भार निम्न प्रकार से होंगे।

  • अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा एक से पांच ) के लिए पाठ्यक्रम:-

(1) राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान – 90 अंक

(2) राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षणिक परिदृश्य व निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय -90 अंक

(3) विद्यालय विषय

● हिंदी -10 अंक
● अंग्रेजी – 10 अंक
● गणित -10 अंक
● सामान्य विज्ञान- 10 अंक
● सामाजिक अध्ययन – 10 अंक

(4) शैक्षणिक रीति विज्ञान

● हिंदी-08 अंक
● अंग्रेजी-08 अंक
● गणित -08 अंक
● सामान्य विज्ञान -08 अंक
● सामाजिक अध्ययन-08

(5) शैक्षणिक मनोविज्ञान- 20 अंक
(6) सूचना तकनीकी -10 अंक

प्रत्यय शणी शिक्षक लेवल प्रथम का यह प्रश्नपत्र कुल 300 अंक का होगा ।

ध्यातव्य-विद्यालय विषयों के अंतर्वस्तु का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा ।

  • अध्यापक लेवल द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक के परीक्षार्थियों के लिए :-

(1) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 70 अंक

(2) राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय में 60 अंक

(3) संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान-120 अंक

(3) शैक्षिणक रीति विज्ञान -20 अंक
(4) शैक्षिणक मनोविज्ञान-20 अंक
(5) सूचना तकनीकी -10 अंक

  • तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय का प्रश्न पत्र कुल 300 अंक का होगा।

टिप्पणी :- विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओ का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्थान स्नातक के स्तर का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page