महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की मुख्य परीक्षा 2022 के आवेदन किए जाने के लिए परीक्षार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह सुख अनुभूति वाली खबर है कि विश्वविद्यालय के द्वारा 01 अप्रैल 2022 को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक परीक्षाएं पास/ऑनर्स,स्नातकोत्तर परीक्षाएं( पूर्वाद्व और पूर्वार्द्ध ) नियमित/स्वयंपाठी/ पूर्व छात्रों /अभ्यर्थियों  से online आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट https://www.mdsuexam.org और https://www.mdsuexam.net पर visit करे।

  • आवेदन करने की अंतिम तारीख

स्नातक परीक्षाएं पास/ऑनर्स:- नियमित, पूर्व छात्र एवं स्वयंपाठी छात्र ।(स्नातक परीक्षाएं पास/ऑनर्स) B.A, B.COM,बीएससी, बीएससी- गृह विज्ञान,बीएससी आईटी नेचुरोपैथी, बायोटेक बीसीए,B A. एडिशनल  के लिए  और स्नातकोत्तर परीक्षाएं( पूर्वाद्व और पूर्वार्द्ध )जैसे एमए, एमएससी वार्षिक परीक्षा स्कीम, एम कॉम, डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स आदि के यह निम्नलिखित तारीख तक आवेदन किए जा सकते हैं इसकेे बारे में अधिक जानकारी केे लिए इस आलेख  को पूरा पढ़े।


बिना विलंब शुल्क 04/04/ 2022 से 13/04/ 2022 तक ।
● ₹100 विलंब शुल्क के साथ 14/04/ 2022 से 18/04/2022  तक।
● परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क सहित 19/04/ 2022 से 25/04 /2022 तक।

  • कैसे करे आवेदन और फीस का भुगतान


विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते स्वयं घर पर रहकर ही या किसी ई-मित्र के द्वारा विश्वविद्यालय की संबंधित वेबसाइट https://www.mdsuexam.org या https://www.mdsuexam.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरकर समिट कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से आप स्वयं भी कर सकते हैं या किसी ईमित्र कियोस्क के द्वारा भी किए जा सकते हैं।

  • हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तारीख 


उपरोक्त सभी स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन  की प्रिंटेड ऑनलाइन आवेदन पत्र की दो हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय/ केंद्र/ विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवानी होगी और इसकी अंतिम तारीख 16/04/2022 से 20/04/2022 तक होगी।

  • फीस क्या है ?


स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं की आवेदन की फीस/ परीक्षा शुल्क के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है ।आप https://www.mdsuexam.org औऱ https://www.mdsuexam.net  पर vist कर सकते है। 

  • परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क 


अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करें। इसके अतिरिक्त कार्यालय के समय में प्रातः 9:00 से सायं 6:00 बजे के बीच  9460713224 व 9587616952  नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

10 thoughts on “MDS विश्वविद्यालय अजमेर परीक्षा/Exam 2022 के आवेदन की अंतिम तारीख/फीस क्या है?”
  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

  2. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page