राजस्थान में आज बान शान का प्रतीक माने जाने वाली पगड़ी का अपना इतिहास रहा है।इसी पगड़ी की रक्षा के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां हुई न जाने कितना त्याग और बलिदान किया गया । राजस्थान की पगड़ी का भी अपना अलग इतिहास और महत्व रखता है । राजस्थान की यह हमेशा से ही चर्चा में रही है।
छोटी पगड़ी का रिकार्ड: राजस्थान में एक बार फिर से पकड़ी चर्चा में आई है कारण है कि विश्व की सबसे छोटी पगड़ी बनाने का रिकार्ड अपने नाम राजस्थान निवासी के नाम दर्ज हुआ है।
विश्व की सबसे छोटी पगड़ी: विश्व की सबसे छोटी पगड़ी बनाने का रिकॉर्ड्स राजस्थान के उदयपुर के दौलत सेन के नाम हैं जिन्होंने पौन इंच(0.75इंच) की पगड़ी बनाकर वर्ड रिकार्ड अपने नाम किया है। इससे पहले भी छोटी पगड़ी बनाने के कई रिकार्ड अपने नाम किए है।
दौलत सेन : दौलत सेन राजस्थान के उदयपुर निवासी है जो कई पीढ़ियों से पगड़ी बनाने का काम करते आ रहे हैं। पगड़ी बनाने को लेकर इस परिवार के सदस्यों ने कह रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।