राजस्थान के बेरोजगारों के लिए अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह राहत देने वाली खबर लेकर आया है। ज्ञात हो कि आयोग ने पूरे 2 वर्षों के पश्चात आयोग ने माध्यमिक शिक्षा के लिए प्राध्यापक स्कूल शिक्षा व्याख्याता  के 6000 पदों के लिए विभिन्न विषयों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी  गया है । विभिन्न  विषयों में कुल मिलाकर पदों पर सीधी भर्ती के लिये। RPSC विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से 05 मई 2022 से 04 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे  है। निर्धारित योग्यता पाप और इच्छुक अभ्यर्थी अपने एसएसओ /SSO आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


विषयानुसार विभिन्न पदों की संख्या, आयु सीमा, आयु सीमा में छूट,फीस से संबंधित जानकारी, आवेदन करने की अंतिम तारीख आदि से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आलेख को पूरा जरूर पढ़ें।


1. बायलॉजी- 162 
2. कॉमर्स -130 
3. म्यूजिक- 12 
4. ड्राइंग- 70 
5. एग्रीकल्चर -280 
6. भूगोल -794 
7.इतिहास -807 
8. हिंदी- 1462 
9. राजनीति विज्ञान- 1196
10. अंग्रेजी -342 
11. संस्कृत -194 
12. रसायन विज्ञान -122 
13. गृह विज्ञान -22 
14. फिजिक्स -82 
15.गणित – 68 
16.अर्थशास्त्र – 62 
17. समाजशास्त्र -13 
18. लोक प्रशासन – 9 
19. पंजाबी -15 
20. उर्दू – 40
21. COACH WRESTLING -1
22. Coach kho kho- 1
23. Coach Hockey- 1
24.Coach Gymnastics -1
25.Coach Football -3
26. Physical Education -112

ध्यातव्य – प्राध्यापक व्याख्याता स्कूली शिक्षा भर्ती 2022 का पूरा विज्ञापन देखना चाहते हैं वाह इस नीली लाइन पर क्लिक करें।


https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/E7A42C1864D74B82AA62D5F2447DCC81.pdf

  • विषयवार पदो की संख्या :-


राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा व्याख्याता/प्राध्यापक स्कूली शिक्षा के पदों के लिए विभिन्न विषयों के लिये विज्ञापन जारी किया है इन का विषयवार संक्षिप्त वर्णन व वर्गीकरण निम्न प्रकार से है।

  • योग्यता:- 

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में स्नातक और संकट विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या उसके समतुल्य कोई अन्य अहर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ या होने वाला व्यक्ति भी आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा परंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने का सबूत देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें या राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें।
उपयुक्त पद संख्या 6 से 20 तक के लिए –
पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष परीक्षा को यूजीसी द्वारा रिवर आइलैंड विषय में मान्यता प्राप्त है और शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा के साथ राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा संस्थान और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

  • कोच/coach के लिये योग्यता


शारीरिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा के साथ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा और राष्ट्रीय खेल संस्थान की किसी भी शाखा से पूर्णकालिक राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) प्रमाण पत्र प्राप्त हो।

  • फिजिकल एजुकेशन केे लिये योग्यता

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक और समकक्ष परीक्षा और शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर,,/M P ED (2 वर्ष)राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त । अधिक जानकारी में लिए आयोग की साइट पर visit करे.   https://rpsc.rajasthan.gov.in/

  • इनको मिलेगी आयु में 2 साल की अतिरिक्त छूट 

इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2023 को 21 से कम और 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ज्ञात हो कि आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2023 को माना जाएगा।

लेकिन राज्य सरकार द्वारा कुछ आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी गई । इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी क्योंकि 2018 के पश्चात 2 वर्ष तक द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ था । इस प्रकार अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 42 वर्ष की उम्र तक और आरक्षित वर्गों में नियमानुसार और 47 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगे ।

  • कोच व शरीरिक शिक्षक के लिये अतिरिक्त छूट

पद क्रम संख्या 20 से 25 तक के पदों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट के अलावा 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी तथा क्रम संख्या 26 के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट के अतिरिक्त छूट नहीं होगी।

  • महिलाओं को आयु सीमा में छूट

जस्थान की अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी । सामान्य वर्ग (अनारक्षित वर्ग )की महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट व विधवा व परित्यक्ता महिला के आयु की कोई सीमा नही होगी।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक अभ्यर्थी ईमित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए दो तरीके हैं। आप आवेदन के लिये आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in/  पर apply online link को क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं या आवेदक अपनी SSO ID  से Portal https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर लॉगिन करके citizen app (G2C) में जाकर Recruitment पोर्टल का चयन कर वन टाइम Registration (OTR) कर सकते हैं। आवेदक को अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा।

  • यह होगा परीक्षा शुल्क/फीस

आवेदन के लिए आरक्षित वर्गों और श्रेणीनुसार अलग-अलग फीस का निर्धारण किया गया है।

सामान्य श्रेणी/राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹ 350 हैं।

राजस्थान के नॉन क्रिमिलेयर श्रेणी के OBC/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए ₹250 

निशक्तजन, SC,ST तथा जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार से कम है, के लिए परीक्षा शुल्क ₹150

TSP क्षेत्र के SC/ST एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों कें सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवार के लिए ₹150 

आवेदन अवधि व दिनांक

आवेदन प्रारम्भ दिनांक 05/05/2022 अंतिम दिनांक 04/06/2022 रात्रि 12:00 बजे तक।
ध्यातव्य:- चयन प्रक्रिया:- लिखित परीक्षा के आधार पर।

कब होगी परीक्षा परीक्षा:- 

इस संबंध में  आयोग की वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसलिए सलाह दी जाती है कि समय-समय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की संबंधित वेबसाइट  पर https://rpsc.rajasthan.gov.in/ visit  जरूर करते रहे ताकि आपको जानकारी प्राप्त होती रहे।

आवेदन अवधि:-

  • आवेदन प्रारम्भ दिनांक 05/05/2022 
  • अंतिम दिनांक 04/05/2022 रात्रि 12:00 बजे तक।
  • कैसी होगी परीक्षा योजना कैसा आएगा पेपर

1.प्रथम पेपर में 75 जो वैकल्पिक सवाल होंगे तथा पेपर का अंक भार 150 होगा व  पेपर का समय 90 मिनट का होगा ।

2.पेपर में होगा यह शामिल दूसरा प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषय को होगा जिसमें 150 सवाल और अंक भार 300 अंकों का होगा पेपर की समय सीमा 3 घंटे की होगी।

  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:-

किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती से संबंधित विस्तृत एवं सही जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष में यक्तिगत  रूप से सम्पर्क कर सकते हैं या फिर दूरभाष 0145 – 2635212 एवं 0145 – 2635200 पर बातचीत कर सकते हैं या आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page