भारतीय संविधान सभा के निर्माण और गठन के बारे में ऐसे अनेक अनछुए पहलू हैं जिनके बारे में मन और मस्तिष्क में सवाल उत्पन्न होते रहते हैं। ऐसे ही सवालों में से इस सवाल को लेकर भी लोगों में काफी कंफ्यूजन होता है कि आखिर मोहम्मद अली जिन्ना संविधान सभा के सदस्य थे या नहीं थे।
- अली जिन्ना संविधान सभा के सदस्य थे या नही
राजनीति के जानकार हो या कोई और सामान्यतया ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद अली जिन्ना को संविधान सभा का सदस्य नहीं मानते शायद इसके पीछे कारण यह रहा हो कि वे पाकिस्तान के समर्थक थे और पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मोहम्मद अली जिन्ना भारतीय संविधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे।
ध्यातव्य– मोहम्मद अली जिन्ना को पाकिस्तान में क़ायदे-आज़म जिसका अर्थ होता है महान व्यक्ति और बाबा-ए-क़ौम यानी राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है ।
- अली जिन्ना संविधान सभा के सदस्य के कहां से चुने गये थे
निर्वाचित हुए मोहब्बत अली जिन्ना संविधान सभा के चुनाव जुलाई-अगस्त 1946 के दौरान पंजाब से संविधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे ।ज्ञात हो कि संविधान सभा में पंजाब से कुल 28 सदस्य संविधान सभा में निर्वाचित हुए थे जिनमें 16 मुस्लिम थे जिन्ना भी उनमें से एक थे ।
- संविधान सभा का किया था आप बहिष्कार
निसंदेह मोहम्मद अली जिन्ना पंजाब से विधानसभा के निर्वाचित हुई हो लेकिन यह बात अलग है कि उन्होंने मुस्लिम लीग के अन्य सदस्यों की तरह प्रारंभ में संविधान सभा का बहिष्कार किया था और संविधान सभा की बैठकों में शामिल नहीं हुए। 03 जून 1947 को विभाजन के देश का विभाजन था इसके साथ उस विधानसभा भी दो भागों में बांट जानी थी सिंध बलूचिस्तान एवं पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत पाकिस्तान में चले गए बंगाल पंजाब एवं असम विभाजित कर दिये गये। ये क्षेत्र पाकिस्तान में चले जाने से संविधान सभा का पुनर्गठन हुआ और जिन्ना भारतीय संविधान सभा के सदस्य नहीं रहे।
1946 को जब अंतरिम सरकार का गठन किया गया था तो मुस्लिम लिख के सदस्य उस पर शामिल नहीं हुए लेकिन लेकिन 12 अक्टूबर 1946 को मोहम्मद अली जिन्ना ने अंतरिम सरकार में शामिल होने के प्रयोजन से 5 मुस्लिम लीग सदस्यों के नाम( लियाकत अली खान, गजनफर अली खा,जोगेंद्र नाथ मंडल, अब्दुल रबनिस्टर,आई आई चंद्रिगार )अपनी और से प्रस्तावित किए थे।
ध्यातव्य-ध्यान देने योग्य बात है कि जब मोहम्मद अली जिन्ना संविधान सभा के सदस्य थे तब भी उन्होंने संविधान सभा की बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था।
- जिन्ना का संक्षिप्त जीवन परिचय
मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म 25 दिसंबर 1976 को ब्रिटिश भारत के सिंध प्रांत की कराची में हुआ था ज्ञात हो कि यह मूलतः गुजराती थे जो व्यापार के प्रयोजन से कराची में बस गए थे। इनका मुख्य नाम महमद अली झीणा भाई था। इनके पिता के नाम जिन्नाभाई पुँजा और माता का नाम मीठीबाई था। जिन्ना 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुये लेकिन कांग्रेस छोड़कर 1913 में यह मुस्लिम लीग में शामिल हो गये जो 1948 तक रहे । इन्होंने मुस्लिम लीग के नेतृत्वकर्ता भी बने। इनका इंतकाल 11 सितंबर 1948 को कराची में उनके घर पर हो गया ।
ध्यातव्य-मोहम्मद अली जिन्ना 15 अगस्त 1947 से 11 सितंबर 1948 तक पाकिस्तान के गवर्नर रहे ज्ञात हो कि वे पाकिस्तान के पहले गवर्नर थे।
Nice post for useful all exam