शेफाली जरीवाला नाम हाल ही में अचानक चर्चा में आया (15 दिसंबर 1982 – 27 जून 2025) भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार थीं, जिन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना गया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और हमेशा एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनी रहीं।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

इनका जन्म: 15 दिसंबर 1982, अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था इनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का नाम सुनीता जरीवाला है इनकी एक बहन भी है जिसका नाम शिवानी है।

जमनाबाई नरसी स्कूल से स्कूली शिक्षा हुई और फिर सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (आईटी में बी.ई.) किया।

करियर की शुरूआत

उनके करियर की शुरुआत सन 2002 से हुई जब इन्होंने डेब्यू: 2002 में सुपरहिट म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” ने उन्हें रातोंरात लोकप्रिय बना दिया।इसके बाद बॉलीवुड में इनकी शुरुआत 2004 में सलमान और अक्षय कुमार की फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में कैमियो।इसके अलावा इन्होंने रियलिटी टीवी और वेब सीरीज में भी काम कर नाम कमाया “बूगी वूगी” (2008),“नच बलिए 5” (2012), “नच बलिए 7” (2015) में पति पराग त्यागी के साथ“बिग बॉस 13” (2019) वाइल्ड कार्ड एंट्री ,वेब सीरीज: “Baby Come Naa” (2018), “Booo Sabki Phategi” (2019) ।

वैवाहिक जीवन

विवाह: इनका विवाह 23 वर्ष की आयु में हरमीत सिंह (Meet Bros) से 2005 में हुआ लेकिन सन 2009 में तलाक हो गया इनके वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव भी रहा। इसके बाद पराग त्यागी से 12 अगस्त 2014 में दूसरी शादी की ।

स्वास्थ्य

इनके स्वास्थ्य को लेकर शुरुआत से ही समस्या रहे खबरों की माने तो 15 वर्ष की उम्र से मिर्गी (एपिलेप्सी) की समस्या, जिसकी वजह से उन्हें कई बार करियर को प्रभावित करना पड़ा; उन्होंने इस पर खुलकर बात की और समाज में जागरूकता फैलाई ।

उपलब्धियाँ

शेफाली जरीवाला में के जीवन में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ इन्होंने छोटी सी उम्र में बहुत सारी उपलब्धि प्राप्त की“कांटा लगा गर्ल” का नाम, 100+ मिलियन व्यूज; कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ये ब्रेक मिला और रियलिटी शो और वेब सीरीजों में विविध प्रस्तुतियाँ, जिससे उन्होंने कई पीढ़ियों का दिल जीता।

इनकी मृत्यु

निधन दिनांक 27 जून 2025 शुक्रवार की रात मुंबई के अंधेरीi स्थित अपने घर में बरामद,बाद में Bellevue हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया ।खबरों की माने तो इनकी मौत का प्रारंभिक कारण संभावित कार्डियक अरेस्ट बताई गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी जारी होना बाकी है जांच और रिपोर्ट के बाद ही इनकी मृत्यु का कारण मालूम होगा।

श्रद्धांजलि

शेफाली जरीवाला ने न सिर्फ ग्लैमर जगत में अपनी पहचान बनाई, बल्कि अपनी स्वास्थ्य चुनौतियों को स्वीकार कर सामाजिक बहस भी छेड़ी। फैंस, साथी कलाकार और शख्सियतें—जैसे मिका सिंह, शहनाज़ गिल, डायवंका त्रिपाठी आदि—ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page