अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली आर्थिक कठिनाईयों को कम करने का प्रयास करता है।

चयनित छात्राओं को स्नातक डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम की पूरी अवधि (दो, तीन, चार या पाँच वर्ष) के लिए प्रतिवर्ष 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी शिक्षा पूरी करने में लगने वाला शिक्षण शुल्‍क (ट्यूशन फीस) या अन्य खर्चों को कवर किया जा सके।

आवेदन – शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्राओं के आवेदन सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह से स्वीकार किए जाएँगे।

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया अनलाइन है, फाउंडेशन की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी
आवेदन के दो मोड (mode) है – डायरेक्ट (direct) एवं रेफरल (referral)

  1. डायरेक्ट मोड (Direct Mode) – कोई भी, सभी के लिए ओपन
  2. रेफरल मोड (Referral Mode) – सिर्फ अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के पार्टनर्स से जुड़ी हुई छात्राएँ
    स्कोप – मध्य प्रदेश: सभी 55 जिले
    पात्रता – किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की हो, एवं
  3. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 या उससे पहले किसी स्थानीय शासकीय स्कूल से कक्षा 12 वीं (नियमित या ओपन) उत्तीर्ण की हो, एवं
  4. आवेदन के समय किसी शासकीय संस्थान या विश्‍वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्‍वविद्यालय में मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा प्रोग्राम के पहले वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो।
    आवेदन के लिए
  5. आधार कार्ड
  6. कक्षा 10वी एवं 12वी की मूल मार्कशीट + कक्षा 8वी की मार्कशीट
  7. कॉलेज अड्मिशन लेटर (admission letter) या फिर बोनाफ़ाइड सर्टिफ़िकेट
  8. कॉलेज अड्मिशन फी रसीद (admission fee receipt)
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो (पिछले 6 महीने मे लिया हुआ)
  10. सक्रिय मोबाइल नंबर
  11. बैंक अकाउंट – छात्रा के नाम पर, किसी भी राष्ट्रीयकृत (nationalized) बेंक मे

नीचे दिए लिंक के ज़रिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ
https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship-programme/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page