अजमेर, 8 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को 5 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा का समय विभागचक्र/टाइम टेबल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 25 जून से 30 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
इन्होने बताया कि: आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 25 जून 2025, सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2024 का आयोजन 26 जून 2025 एवं सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।
प्रस्तावित तिथियां: उप कारापाल (कारागार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 13 जुलाई 2025 एवं उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 30 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।अतः आप आयोग की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।