कृषि प्रधान देश में कृषि का आधुनिक तरीके से करना आज की महती जरूरत है ताकि किसान भाइयों को कृषि की अच्छी पैदावार मिल सके । इस तरीके में बीज उपचार (seed treatment) एक कम लागत वाली उत्पादन रणनीति है,जो एक फसल को बीज जनित और मिट्टी जनित बीमारियों से नष्ट होने से बचा सकती है। बीज के अंदर या बीज की बाहरी सतह पर कुछ सूक्ष्म जीवाणु मौजूद होते हैं जिन्हें नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है, लेकिन ये रोगाणु पौधे के साथ- साथ बढ़ते हैं और न केवल पौधों को प्रभावित करते हुए कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनते हैं।
बीजों को निर्धारित मात्रा में अनुमोदित औषधि से बीज बोने से पूर्व उपचारित करने पर पौधों को बीज जनित एवं मृदा जनित रोगों से बचाया जा सकता है तथा किसान कम लागत में उत्तम फसल का उत्पादन कर अधिक लाभ कमा सकते हैं।
- बीज उपचार के फ़ायदे
1.मिट्टी और बीज के रोगजनकों/ कीटों के विरुद्ध अंकुरित होने वाले बीजों तथा अंकुरों की सुरक्षा करता है।
2.बीज अंकुरण में वृद्धि ,प्रारंभिक और समान रूप से खड़ा होना व विकास।
3.फली की फसल में नॉड्यूलेशन बढ़ाता है।
4.मिट्टी और पत्ते के अनुप्रयोग से बेहतर।
5.प्रतिकूल परिस्थितियों (कम/उच्च नमी) में भी एक समान फसल।