राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 2021 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते नियम 2014 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष 3 ग्रेड के लिए कुल 460 पदों( गैर अनुसूचित क्षेत्र के 394 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 66) पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।
बोर्ड द्वारा आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिये जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ईमित्र कियोस्क एवं जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है ।
Full Advertisement for Direct Recruitment of Librarian Grad-III 2022 के लिये इस लिंक पर क्लिक करे.
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=ApBuI6wdvnNKC6MoOgFsfXwFRsE7cKLr#
- One Time Registration से करना होगा आवेदन
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन अवश्य कर ले ।उसके उपरांत ही आवेदन करें ।
ऑनलाइन आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से करना होगा ।पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों के नाम, जन्मतिथि, लिंग,सेकेंडरी/ समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/ पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि आईडी(ID) में से किसी भी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन क्रमांक जनरेट होने के पश्चात ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम,जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी /समक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड में से किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
यदि आवेदनकर्ता के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम, पिता के नाम,जन्मतिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि है तो इन त्रुटियों को पहले से ही सुधार लिया जाना चाहिए।
यदि अभ्यर्थी अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड/जन आधार कार्ड के माध्यम से ना करके एसएसओ (SSO) आईडी के माध्यम से करता है तो उसे सेकेंडरी की अंक तालिका व एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी को परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा ।
भर्ती परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए अन्य किसी पोर्टल सुविधा का उपयोग नहीं करें ।
आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व करे ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित ट्रांजिक्कशन समय रहते हो सके।
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त करना होगा यदि आवेदन पत्र क्रमांक एप्लीकेशन आईडी अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि इसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के रिव्यु को आवेदन आवेदक सम्मिलित नहीं माना जाएगा।
https://rsmssb.rajasthan.gov.in
- योग्यता एवं शैक्षणिक योग्यता
1 .सीनियर सेकेंडरी साथ ही सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा।
2.देवनागरी लिपि में हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो।
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित होने जा रहा है जो इन नियमों में उल्लेखित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए उस पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन यह उसे उपयुक्त एजेंसी को अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है ।
साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है ।
लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है जैसा कि मामला हो।
- अन्य योग्यतायें
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र- उक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए और वह ऐसी किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जो कि उनके रूप में उसे कर्तव्ययों के कुशल पालन में बाधा डाल सके और यदि वह चयनित कर लिया जाता है तो उसे इसके लिए अपना आरोग्यता प्रमाण पत्र उस जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या मेडिकल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र प्रस्तुत करना होगा जिस जिले में निवास करता है ।
4 चरित्र प्रमाण पत्र- सेवा में सीधी भर्ती के लिए आवेदन का आवेदक का चरित्र ऐसा होना चाहिए जिससे कि वह उक्त पद पर नियुक्ति के लिए योग्य हो सके । उसे सदचरित्र का प्रमाण पत्र ऐसे विश्वविद्यालय स्कूल या कॉलेज जहां उसे अंतिम शिक्षा प्राप्ति हो के प्रधानाचार्य /शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत करना होगा और दो ऐसे उत्तरदायी व्यक्तियों की प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे जो आवेदन पत्र की दिनांक से 6 महीने पहले के ना हो और अभ्यर्थी के रिश्तेदार द्वारा दिए हुए नहीं।
- आयु सीमा व आयु में छूट का प्रावधान
आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो लेकिन जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई है और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जाएगा किंतु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं होगी।उत्तम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणी में छूट नियमानुसार दे होगी।
- परीक्षा शुल्क कितना है?
आवेदन एवं परीक्षा शुल्क आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क राज्य की निर्धारित की ई मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से चयन बोर्ड की ऑनलाइन जमा करावे।
सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन हेतु ₹450
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु 350 रु
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु रु 250
कार्मिक विभाग के पत्र क्रमांक प6 (3) कार्मिक/क-2/18दिनांक 2 /5/2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5लाख से कम है उनके लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही 250 /-रु देय होंगे।
- उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षण
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आरक्षण राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक दिनांक 21/11/ 2019 के अनुसार कुल रिक्तियों का 2% तय होगा।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों हेतु आरक्षित पदों का आरक्षण क्षेतीज रूप से हैं। आवेदक जिस वर्ग सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग का होगा उसे उसी वर्ग के अंतर्गत समायोजित किया जाएगा।
आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर उस पद को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया में भरा जाएगा और ऐसी रिक्ति पश्चातवर्ती वर्ष के लिए अग्रनित नहीं की जाएगी।
उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी में केवल वे अभ्यर्थी आवेदन करें जो कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक f5(31)DOP/A-11/04 दिनांक 21/11/ 2019 में वर्णित योग्यता रखता हो।
- वेतनमान
राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 10 देय हैं।
- प्रवेश पत्र
बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा अलग से डाक से किसी भी प्रकार के प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे । बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.inपर प्रवेश पत्र जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्र एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी।
आवेदक अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in से प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र क्रमांक एवं जन सुविधा केंद्र पर फीस जमा कराने का टोकन नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधा के आधार पर प्रवेश पत्र संबंधित सूचना आवेदक के ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
परीक्षा शुल्क भी राज्य के निर्धारित ई मित्र से /जन सुविधा केंद्र व नेट बैंकिंग/ एटीएम कम डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 26/5/ 2022 से दिनांक 24/6/ 2022 को रात्रि 11:59 तक जमा कराया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 26/5/ 2022 से दिनांक 24/6/ 2022 को रात्रि 23:59 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
https://rsmssb.rajasthan.gov.in
- परीक्षा का माह एवं दिनांक
पुस्तकालयध्यक्ष ग्रेड थर्ड के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित माह सितंबर 2022 में आवंटित परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी ,इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर या प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी। बोर्ड के पास परीक्षा की तिथि एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।
- परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड के पदों हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम में बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से उपलब्ध करवा दी जाएगी ।
- बोर्ड की वेबसाइट व संपर्क
अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सूचना से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन/ सूचना/ स्पष्टीकरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के परिसर में स्थित पर स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नंबर -0141-272 2520 पर संपर्क किया जा सकता है ।समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान परिसर दुर्गापुरा जयपुर को संबोधित किया जाएगा।