किसी भी देश के संविधान निर्माण निर्माण की मांग और स्वयं उसी देश के लोगों के द्वारा संविधान का निर्माण करना आत्मनिर्णय और  देश की स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है । सविधान आधुनिक लोकतांत्रिक देशों में शासन विधान का आधार होता है और हर देश की अपनी राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार संविधान  निर्माण का प्रयास किया जाता है । स्वतंत्रता संग्राम, त्याग और लंबे संघर्ष के बाद जब ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के द्वारा ही भारतीय संविधान के निर्माण की मांग को स्वीकार कर लिया गया और इसी उद्देश्य को मध्य नजर 24 मार्च 1946 को लार्ड पैट्रिक लॉरेंस की अध्यक्षता में तीन सदस्य कैबिनेट मिशन भारत आया। जिसने अपनी योजना प्रस्तुत की 16 मई 1946 को  प्रस्तुत की । इसी के  तहत  जुलाई-अगस्त 1946 में संविधान सभा के चुनाव हुये और संविधान सभा का  गठन हुआ। 

टीम वर्क और कार्य विशेषीकरण का प्रतीक है समितियों का गठन 
    13 दिसंबर 1946 को संविधान सभा में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उद्देशिका प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इस उद्देशिका प्रस्ताव को 22 जनवरी 1947 को संविधान सभा ने स्वीकार कर लिया लेकिन उद्देशिका प्रस्ताव  स्वीकार करने के साथ ही संविधान सभा के सामने अनेक चुनौतियां  भी आ गई थी और उन चुनौतियों का सामना करने के लिए संविधान सभा की विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया । 
जैसा कि  संविधान निर्माण का कार्य एक बहुत जटिल कार्य होता है । केवल संविधान सभा का गठन कर देने से या फिर  संविधान सभा में बहस करके ही इसे नहीं बनाया जा सकता । सही प्रकार और व्यवस्थित कार्य करने, कार्य विभाजन, और प्रत्येक विषय व प्रावधान, बिन्दु  पर गहनता से कार्य और विचार विमर्श करने, परामर्श देने के लिए , विभिन्न प्रावधानों पर विशेषज्ञों, जानकारों के सहयोग से कार्य करने का प्रयास किया जाता है । इसी  सब वजह  और चुनोतियों का समाधान करने के लिये संविधान सभा द्वारा भी अनेक समितियों का गठन किया गया ।
ऐसी सभी  समितियों को दो भागों में विभाजित किया गया था। जिनके नाम व संगठन संबधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार से है ।
1. प्रक्रिया संबंधी समितियां 2. विषय संबंधी समिति


कौन-कौनसी थी संविधान सभा की कुछ प्रमुख समितियां  1  प्रारूप समिति
यह संविधान सभा की सबसे महत्वपूर्ण समिति थी  इस समिति को  सामान्यतः पांडुलिपि लेखन समिति या ड्राफ्टिंग कमेटी भी कहा जाता है । जिसका गठन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में  किया गया था । 07   सदस्यों वाली इस समिति का गठन 29 अगस्त 1947 को सत्यनारायण सिन्हा के प्रस्ताव पर किया था और इसकी पहली बैठक 30 अगस्त 1947 को हुई थी।आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि संवैधानिक सलाहकार बी. एन. राव के द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए संविधान सभा ने इस समिति का गठन किया था । साथ ही आपको यह भी बता दे की इस प्रारूप समिति में निर्वाचित एवं नामजद दो प्रकार के सदस्य थे ।

कौन – कौन थे  प्रारूप समिति के सदस्य  –

 1. डॉ भीमराव अंबेडकर (सभापति

निर्वाचित सदस्य 2 .अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर,  3 . एन. गोपालस्वामी आयंगर , 4 . के .एम .मुंशी  5.  मोहम्मद सादुल्ला  

नामजद सदस्य 6 . एन.माधवराव ( बी.एल. मित्तर की जगह नामजद किये गये थे  ) 7. टी .टी. कृष्णमाचारी (डी .पी. खेतान की जगह नामजद किए गए थे । डी.पी खेतान की 1948 में मृत्यु हो गई थी । 

ध्यातव्य 1 आपको यह जानकर आश्चर्य होगा प्रारूप समिति  ने प्रारूप तैयार नही किया था  जैसा उसके नाम  से ही भ्रम हो जाता है । लेकिंन उसका कार्य संविधान का प्रारूप तैयार करना नहीं था बल्कि संवैधानिक सलाहकार  बी. एन. राव के द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करना था ।

ध्यातव्य 2 – भारतीय संविधान का प्रारूप  डॉ. अम्बेडकर की अध्यक्षता वाली प्रारूप समिति ने तैयार नहीं किया बल्कि बी.एन . राव के द्वारा ही संविधान का पहला प्रारूप तैयार किया था।

2 कार्य संचालन नियम निर्माण समिति यह संविधान सभा की दूसरी और महत्वपूर्ण समिति थी। जिसमें सभापति डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित कुल16  सदस्य थे ।इस समिति में जी. दुर्गाबाई एकमात्र महिला सदस्य  थी ।

3 राज्य समिति पंडित जवाहरलाल नेहरु की अध्यक्षता में गठित इस समिति में कुल सदस्यों की संख्या 6 थी । इस समिति का गठन तत्कालीन समय में देशी राज्यों से वार्ता करने के लिए की गई थी ।  जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

4 संचालन समिति संविधान सभा के पहले अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित इस समिति में कुल 12 सदस्य थे। संविधान सभा के कार्य संचालन व्यवस्था बनाए रखने, संचालन से संबंधित नियमों के निर्माण करने हेतु संचालन से संबंधित कार्य व्यवस्था के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ही इस समिति का गठन किया गया था । आपको यह बता दें कि संविधान सभा के अध्यक्ष ही इस समिति के सभापति हुआ करते थे।

5 परिचय पत्र समिति  अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर के सभापतित्व में  7 सदस्यों वाली इस समिति का गठन किया गया  सविधान सभा ने किया था । जिसमें 5 निर्वाचित सदस्य तथा 2 सहव्रत सदस्य थे। 

6 संघ संविधान समिति  इस समिति के सभापति पंडित जवाहरलाल नेहरु थे तथा इस समिति में कुल सदस्यों की संख्या 15 थी ।

संघ संविधान समिति को तीन उप समितियों में विभाजित किया गया था जिसमें .. . (१) राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल और निर्वाचन पद्धति पर विचार हेतु उप समिति भी थी जिसमें 3 सदस्य थे – गोपाल स्वामी आयंगर, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और के. एम .मुंशी । (२) केंद्रीय विधान मंडल (संसद)  के उच्च सदन राज्यसभा के गठन पर उप समिति इसमें भी सदस्यों की संख्या 4 थी  सदस्य- गोपाल स्वामी आयंगर , के. एम . मुंशी , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , तथा के. पणिकर थे।  साथ ही (३) संविधान संशोधन पर उप समिति जिसके सभापति डॉ भीमराव अंबेडकर थे इनके अतिरिक्त इसमें 4 सदस्य थे ।

7 संघ शक्ति समिति  इस समिति के सभापति पंडित जवाहरलाल नेहरू थे तथा इसमें सदस्यों की कुल संख्या 22 थी  कुल सदस्यों में से 12 सदस्य संविधान सभा से और अधिकतम 10 सदस्य विधान सभा तथा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए जाने का प्रावधान था।

8 प्रांतीय संविधान समिति  सरदार वल्लभभाई पटेल इस समिति के सभापति थे ।सभापति सहित सदस्यों की कुल संख्या 25 थी  साथ ही सदस्यों के बारे में यह प्रावधान था कि उनका मनोनयन संविधान सभा के अध्यक्ष द्वारा ही किया जाएगा ।

9 भाषायी प्रान्तों पर समिति  एस. के. दर की सभापतित्व में गठित होने वाली  इस समिति मे एक सभापति के अतिरिक्त 2 सदस्य तथा तीन अतिरिक्त सहव्रत सदस्य थे । इस आयोग/समिति की नियुक्ति संविधान सभा अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रारूप समिति के सभापति डॉ भीमराव अंबेडकर की सिफारिश पर की गई थी । इसके सदस्यों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,चमनलाल, गुरुमुख सिंह ,किंदवई,  आनंतसयनम आयगर थे ।

10 झंडा समिति  डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता वाली इस समिति  का गठन 23 जून 1947 को किया गया।  इसमें कुल 10 सदस्य थे और इस समिति  का गठन संविधान सभा अध्यक्ष द्वारा किए जाने का प्रावधान था ।  कौन कौन थे सदस्य- मौलाना आजाद,  सी.राजगोपालाचारी, सरोजिनी नायडू ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, के. एम. मुंशी ,फ्रैंक एंथोनी, सरदार उज्जवल सिंह और  एस. एस. गुप्ता  थे। 
ध्यातव्य – सामान्यतया आचार्य जे.बी. कृपलानी को झंडा समिति का अध्यक्ष बताया जाता है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आचार्य कृपलानी इस समिति के अध्यक्ष नही थे अध्यक्ष तो दूर वह इस समिति के सदस्य भी नहीं थे । अतः आचार्य जे.बी .कृपलानी नहीं बल्कि डॉ राजेंद्र प्रसाद ही इस समिति के सभापति थे।

11 सदन समिति  यह संविधान सभा की प्रमुख समितियों में गिनी जाती थी और 11 तथा कुछ अन्य सदस्यों वाली इस समिति का  गठन पट्टाभिसिताराया के सभापति में  किया गया था ।

12 वित्त एवं स्टाफ समिति  संविधान सभा की प्रमुख समितियों में गिने जाने वाली इस समिति का गठन डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सभापतित्व में किया गया । जहाँ तक सदस्य संख्या की बात है तो अध्यक्ष सहित  सदस्यों की कुल संख्या 10 थी ।

13 प्रेस दीर्घा समिति  उषा नाथ सेन के सभापतित्व में गठित यह समिति भी संविधान सभा की प्रमुख समिति में गिनी जाती थी । इसमें सभापति सहित सदस्यों की कुल संख्या 11 थी ।आपको यह  बता दें कि इस समिति के सभापति उषा नाथ सेन संविधान सभा के सदस्य नहीं थे। सदस्य-  दुर्गादास, पी.डी शर्मा, रामगोपाल, के.गोपालास्वामी, बाल कृष्ण ,श्री कृष्ण, मंजूर उलहक, चारु सरकार ,मोहम्मद जफरी, जे. एम.साहनी ।

14 सलाहकार समिति  इस समिति की गिनती भी संविधान सभा की प्रमुख समितियों में होती थी जिसका गठन  सरदार वल्लभ भाई पटेल के सभापतित्व में किया गया था ।

15 मौलिक अधिकार उप समिति  यह सलाहकार समिति की एक उप समिति थी । सभापति सहित 12 सदस्यों वाली इस समिति के सभापति आचार्य जे.बी. कृपलानी थे ।

16 अल्पसंख्यक अधिकार उप समिति  सलाहकार समिति की यह दूसरी उपसमिति थी जिसके सभापति एचसी मुखर्जी थे।


17 पूर्वोत्तर सीमांत (असम ) जनजातीय एवं आंशिक उप वर्जित एवं क्षेत्र उप समिति गोपीनाथ बारदोलाई के सभापतित्व में  गठित इस समिति का संबंध भी सलाहकार समिति के उप समिति से था जिसमें सभापति सहित कुल सदस्यों की संख्या 05 थी ।

18 अपवर्जित एवं आंशिक रूप से अपवर्जित क्षेत्र (असम को छोड़कर) से संबंधित उप समिति  सभापति सहित सात सदस्यों वाली इस समिति के सभापति ए.वी. ठक्कर थे और यह भी सलाहकार समिति की एक उप समिति थी ।

19 आंग्ल भारतीय जाति की नौकरियों एवं शिक्षा में स्थिति और कतिपय नौकरियों में उनके आरक्षण संबंधी विशेष उप समिति –  इस समिति में सभापति सहित कुल 5 सदस्य थे जिसके सभापति के. एम. मुंशी थे।

20 . पूर्वी पंजाब एवं पश्चिमी बंगाल के अल्पसंख्यक समस्याओं पर रिपोर्ट हेतु विशेष उपसमिति  इसका संबंध भी सलाहकार समिति के उप समिति के रूप में था जिसमें सभापति सहित सदस्यों की कुल संख्या 6 थी । सरदार वल्लभभाई पटेल के सभापति ने गठित इस समिति के बारे में यह कहा जा सकता है कि यह एकमात्र ऐसी समिति थी जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल , डॉ राजेंद्र प्रसाद पंडित, जवाहरलाल नेहरू के.एम. मुंशी तथा डॉ. अंबेडकर  साथ साथ सदस्य के रूप में  थे ।


21.कार्य संचालन समिति यह संविधान सभा की प्रमुख समिति थी जिसमें सभापति सहित कुल 3 सदस्य थे तथा इसके सभापति के.एम.मुंशी थे ।


22 .वित्तीय प्रावधानों पर विशेषज्ञ समिति –  इस समिति के अध्यक्ष नलिनी रंजन सरकार थे तथा वी.एस.सुंदरम एवं एम.वी. रंगाचारी इसके सदस्य थे।


23.चीफ कमिश्नर प्रांत संविधान समिति – कुल 7 सदस्यों वाली इस समिति के सभापति पट्ठाभीसीतारामेंय्या थे। 

24 . संविधान सभा के कार्यों के लिए समिति – कुल 7 सदस्यों वाली इस समिति के सभापति जी. वी.मावलंकर थे।

25 कुछ अन्य समितियों

 * नागरिकता पर तदर्थ समिति सभापति – एस.वरदाचारी(अध्यक्ष )तथा इसमें सदस्य की कुल संख्या 07, 
 * उच्चतम न्यायालय पर तदर्थ समिति इस समिति के अध्यक्ष एच. वरदाचारी थे
*  उद्देश्य प्रस्ताव समिति के अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू थे ।

उपरोक्त महत्वपूर्ण समितियों तथा कुछ अन्य समितियों के परामर्श  के पश्चात ही इसका प्रारूप,  प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर ने  फरवरी 1948 को  संविधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद  को सौंपा गया। जिस पर संविधान सभा में  प्रस्तुत किया विचार- विमर्श, बहस हुई और इन पर कुछ सुझाव प्राप्त हुए उन सुझावो पर प्रारूप समिति ने फिर से विचार किया । इसकी सिफारिशों पर  फिर से विचार विमर्श किया । इन्हीं सब के परिणामस्वरूप 26 नवंबर 1949 को कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ । निष्कर्षतया यही कहा जा सकता है कि भारतीय संविधान निर्माण में संविधान सभा की विभिन्न समितियों का बड़ा ही महत्वपूर्ण और अहम योगदान रहा है । मुख्यतः प्रारूप समिति का इसीलिए प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है ।

68 thoughts on “संविधान सभा की विभिन्न समितियां,कौन थे अध्यक्ष ? किसमें कितने सदस्य ?”
  1. We are a group of volunteers and starting a brand new scheme in our community.
    Your web site offered us with valuable info to work on. You have performed
    a formidable activity and our entire group shall be grateful to you.

  2. It’s really a great and helpful piece of info.
    I’m glad that you shared this helpful information with us.

    Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.

  3. Hi there! I understand this is somewhat off-topic however
    I had to ask. Does building a well-established blog such as yours require a massive
    amount work? I am completely new to running a blog however I do write in my diary every day.
    I’d like to start a blog so I can easily share my personal experience and thoughts online.
    Please let me know if you have any kind of ideas
    or tips for new aspiring bloggers. Appreciate it!

  4. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative.
    I am gonna watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future.

    A lot of people will be benefited from your writing. Cheers!

  5. Hello to every one, the contents existing at this website are genuinely remarkable for people experience, well, keep up the nice work
    fellows.

  6. Just want to say your article is as surprising. The clarity in your post is simply spectacular and i could assume
    you’re an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep
    up to date with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the rewarding work.

  7. My developer is trying to persuade me to move to .net from PHP.

    I have always disliked the idea because of the expenses.
    But he’s tryiong none the less. I’ve been using
    Movable-type on several websites for about a year and am worried about
    switching to another platform. I have heard good things about blogengine.net.
    Is there a way I can import all my wordpress content into it?
    Any help would be really appreciated!

  8. This design is spectacular! You certainly know how to keep a reader amused.
    Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job.
    I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you
    presented it. Too cool!

  9. Today, I went to the beach with my kids. I found a sea shell and gave
    it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put
    the shell to her ear and screamed. There was a hermit
    crab inside and it pinched her ear. She never wants to
    go back! LoL I know this is entirely off topic but I had to tell
    someone!

  10. You can definitely see your expertise in the article you write.
    The arena hopes for even more passionate writers like
    you who are not afraid to mention how they believe.
    All the time go after your heart.

    Look at my page :: tracfone

  11. Very good blog! Do you have any suggestions for aspiring writers?
    I’m hoping to start my own blog soon but I’m a little lost on everything.

    Would you suggest starting with a free platform
    like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m totally overwhelmed ..

    Any suggestions? Bless you!

    Also visit my web page – tracfone special

  12. I’m amazed, I must say. Rarely do I come across a blog that’s both educative and engaging, and without a doubt, you have hit the nail
    on the head. The issue is something too few people are speaking
    intelligently about. I am very happy I found this during my
    search for something concerning this.

  13. I have been browsing online more than 4 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me.
    Personally, if all site owners and bloggers made good content
    as you did, the net will be much more useful than ever before.

  14. hey there and thank you for your information – I have certainly picked up something new from right here.
    I did however expertise some technical points using this website,
    as I experienced to reload the site a lot of times previous to I could get it to load properly.
    I had been wondering if your web hosting is OK? Not that I am complaining, but slow loading instances times will very
    frequently affect your placement in google and could damage
    your quality score if advertising and marketing with Adwords.

    Well I am adding this RSS to my e-mail and could look out
    for much more of your respective intriguing content. Ensure that you update this again soon.

  15. I was suggested this blog by my cousin. I’m now not positive whether or not
    this post is written by means of him as no one else recognise such special
    about my difficulty. You are wonderful! Thank you!

  16. Howdy Ι am ѕo grateful I found your site, І
    reɑlly fοund yоu by mistake, ᴡhile I wаs
    searching օn Digg fߋr something else,
    Regаrdless I am һere noѡ andd would justt like to sаy thasnks fⲟr a marvelous post and a alll
    гound enjoyable bllog (I also love tһe theme/design), I
    don’t have tіme to browse it all at tһe momjent but
    I haqve bookmarked іt аnd also added your RSS feeds,
    so when I һave tіmе I will be bsck to read much mߋre, Plеase ɗ᧐
    keeρ up the excellent job.

    Мy web site – agen toto play

  17. Doеs уour site have ɑ contact ⲣage? I’m hаving a tough
    tome locating іt but, I’d like to hoot yoou аn e-mail.
    I’ve got ѕome suggestions fօr yoᥙr blog уou mіght be
    interеsted in hearing. Either way, great blog and I ⅼook forward to seeing it improve oveг time.

    Also visit mу blog post – 388hero

  18. Hello! Ꭲhіs iis mу fіrst comment hwre sο I just ᴡanted to giѵe a quick shout oսt аnd teⅼl you I trᥙly enjoy reading yoᥙr blog posts.
    Саn ʏou recommend any other blogs/websites/forums tһat deal ᴡith tһе sɑme topics?
    Many thanks!

    Feel free tо visit my web-site :: 388hero slot

  19. This design iss spectacular! Youu most certainly ҝnow how to kеep ɑ reader amused.
    Βetween your wit and yⲟur videos, I waas аlmost moved tо start mу own blog (wеll, almоst…HaHa!) Wonderful job.
    I rеally loved ᴡhat you had to say, andd moге than tһat, how you pгesented
    іt. Too cool!

    Ꮋere is my web site … jual backlink murah

  20. Have yoս ever consiԀered about including a little bit
    morе than juѕt yօur articles? I mеan, wһɑt
    you sayy is fundamental аnd all. Nevertheless juѕt imagine iif
    үou aԁded somе greɑt visuals oг videos to giνe your posts
    mоre, “pop”! Yourr content iѕ excellent Ƅut with images aand video clips, tһis
    website сould certainly be one оf thе greatest in its field.
    Excellent blog!

    Аlso visit mmy website … beli subscriber dan jam tayang

  21. https://medium.com/@TiffanyTre45914/vds-РЅР°-linux-ssd-dc4828d8137d
    VPS SERVER
    Высокоскоростной доступ в Интернет: до 1000 Мбит/с
    Скорость подключения к Интернету — еще один важный фактор для успеха вашего проекта. Наши VPS/VDS-серверы, адаптированные как под Windows, так и под Linux, обеспечивают доступ в Интернет со скоростью до 1000 Мбит/с, что гарантирует быструю загрузку веб-страниц и высокую производительность онлайн-приложений на обеих операционных системах.

  22. I’m more than hɑppy to uncover thiѕ site.
    Ι want to to tһank yoou fοr your time just for this wonderful reaɗ!!

    I ɗefinitely enjoyed every bit оf iit аnd i als һave yoou saved ɑs a favorite tօ ѕee new stuff in үоur web site.

    Feel free tо surf tο my website – jasa like youtube

  23. https://medium.com/@KaylieGarz68331/сервак-для-13a86fd2cabd
    VPS SERVER
    Высокоскоростной доступ в Интернет: до 1000 Мбит/с
    Скорость подключения к Интернету — еще один важный фактор для успеха вашего проекта. Наши VPS/VDS-серверы, адаптированные как под Windows, так и под Linux, обеспечивают доступ в Интернет со скоростью до 1000 Мбит/с, что гарантирует быструю загрузку веб-страниц и высокую производительность онлайн-приложений на обеих операционных системах.

  24. Wow tһat was odd. I ϳust wrote аn extremely lⲟng comment Ƅut aftеr I clicked
    submit mү commenht didn’t ɑppear. Grrrr… weⅼl I’m nott writing all
    thаt over again. Regardless, just wanted to say wonderful blog!

    Ꭲake a ⅼо᧐k at my web-site: toto hk

  25. VPS SERVER
    Высокоскоростной доступ в Интернет: до 1000 Мбит/с
    Скорость подключения к Интернету — еще один важный фактор для успеха вашего проекта. Наши VPS/VDS-серверы, адаптированные как под Windows, так и под Linux, обеспечивают доступ в Интернет со скоростью до 1000 Мбит/с, что гарантирует быструю загрузку веб-страниц и высокую производительность онлайн-приложений на обеих операционных системах.

  26. Hmm it ⅼooks like yоur blog ate my fkrst cоmment (it ᴡas super long) ѕo I
    guess Ӏ’ll juѕt sum іt up wһat I wrote and sаy,Ӏ’m thoroughly enjoying ʏour blog.
    I too am an aspiring blog blogger Ьut I’m still new tο everything.

    Do yyou have ɑny recommendations for beginner blog writers?
    Ι’d reaⅼly apprecіate it.

    My web site अभी गूगल पर ट्रेंड कर रहा है

  27. Ꮋi, I ԁo bеlieve tһis is an excellent website.
    І stumbledupon іt 😉 I mɑy revisit yet ɑgain since
    I bookmarked it. Money ɑnd freedom iѕ the beѕt wɑy to сhange,
    mayy you Ьe rich аnd continue to heⅼⲣ others.

    my website … jasa view reels

  28. We’re a bunch of volunteers and starting ɑ brand new scheme in ourr community.
    Үour websitte offered ᥙs with valuable іnformation tto wok оn. You hаve done aan impressive
    activity ɑnd oᥙr wholе neighborhood wikl lіkely be
    thankful to you.

    Here is mʏ web blog; beli backlink pbn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page